Regional

मंत्री दीपक बिरुवा के पैतृक गांव में नोवामुंडी प्रखंड झामुमों के सदस्यों का शिष्टाचार मुलाकात की मंत्री दीपक बिरुवा के सानिध्य में झारखण्ड राज्य एवं पश्चिम सिंहभूम का विकास किया जाएगा–बिपिन पूर्ति

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा:मंत्री दीपक बिरुवा के पैतृक गांव में नोवामुंडी प्रखंड झामुमों के सदस्यों का शिष्टाचार मुलाकात कर जन समस्याओं पर चर्चा की गई । वरीय झामुमो नेता बिपिन पूर्ति ने मौंके पर पार्टी को मजबूत और विस्तार करने, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा समस्या का समाधान करने, पलायन रोके जाने,बेरोजगारों को रोजगार से जोड़े जाने, बंद खदानों को फिर खोले जाने, नियुक्ति स्थानियों को 75 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने, जल जंगल जमीन की रक्षा करने, सभी जाति एवं धर्म को सम्मान देते हुए सभी का विकास करने जैसे कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की । साथ ही वरीय झामुमो नेता बिपिन पूर्ति ने मंत्री दीपक बिरुवा के सानिध्य में झारखण्ड राज्य एवं पश्चिम सिंहभूम के विकास पर प्रतिबद्धता जताई ।मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो केंद्र सदस्य अभिषेक सिंकु,नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम, रिमू बहादुर बिपिन पूर्ति,राम पाण्डेय, सुमन मुंडू,जीरेन सिंकु ,लिपि मुंडा, कामरान रजा , जयराम गोप , करीम शेक, मधुसूदन तुबिड, जर्मन लागुरी, सोनू हरिवंश,नितेश कु० करूवा, आमीर अंसारी, सावन पान व अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts