साकची में सीएनजी गैस रिसाव से मची अफरातफरी, बड़ा हादसा टला
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। मंगलवार देर रात साकची कालीमाटी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस का रिसाव होने से इलाके में अफरातफरी मच गई। यह पेट्रोल पंप साकची गुरुद्वारा साहिब के ठीक बगल में स्थित है और अत्यंत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आता है। जैसे ही गैस रिसाव की सूचना फैली, पंप पर कार्यरत कर्मचारी जान बचाने के लिए मौके से भाग निकले। साथ ही आस-पास के लोग भी दहशत में आकर घरों और दुकानों से बाहर निकलने लगे।
गैस रिसाव अपने आप कम होने पर पंप के कर्मचारी पहुंचे और मामले पर काबू पाया।इस दौरान आधे घंटे की मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई आग या विस्फोट नहीं हुआ, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिस स्थान पर यह पेट्रोल पंप स्थित है, वहां बगल में एक नामी होटल, एक घनी बस्ती और साकची गुरुद्वारा साहिब मौजूद है। यदि आग लगती, तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।
गैस रिसाव कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच का विषय है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। प्रशासन से यह मांग उठ रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए पंपों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और सख्त किया जाए।