Regional

युगांतर प्रकृति की पर्यावरण प्रतियोगिता  की मुख्य अतिथि होंगी अंजिला गुप्ता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। आगामी 4 जून को पर्यावरण क्षेत्र की लोकप्रिय मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राजेंद्र विद्यालय में आयोजित होने वाली पर्यावरण जागरुकता प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कोल्हान विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर अंजिला गुप्ता समारोह की मुख्य अतिथि होंगी।

आयोजन समिति से जुड़े एसपी सिंह और पवन सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता युगांतर प्रकृति के संरक्षक और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रख्यात पर्यावरणविद दिनेश मिश्र, डीबीएमएस कॉलेज के चेयरमैन बी. चंद्रशेखर, मोतीलाल पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ. डीपी शुक्ला और डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह मौजूद रहेंगे।

पवन सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के संबंध में वाट्सएप्प के माध्यम से लगातार जानकारियां दी जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि चित्रांकन, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिताएं दोपहर दो बजे से प्रारंभ हो जाएंगी। इसलिए बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे दस मिनट पहले ही विद्यालय पहुंच जाएं।

एसपी सिंह ने बताया कि सभी बच्चों के लिए स्नैक्स की व्यवस्था है। सभी बच्चों को ससमय स्नैक्स, पानी की बोतल, फ्रूट जूस आदि मुहैया कराया जाएगा।

चित्रांकन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपने घर से कलर लेकर आएंगे। आयोजकों की तरफ से उन्हें ड्राइंग शीट मुहैया कराया जाएगा।

Related Posts