Regional

श्री श्री अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ में जुटे ग्रामीण भगवान के नाम का गायन का संकीर्तण सबसे श्रेष्ठ और सर्वोच्च है– शत्रुघ्न मिश्रा

 

गुवा

गुवा के कच्छीधौड़ा कॉलोनी में श्री -श्री अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ में गुवा वासियों को एकजुट देखा गया।
इसमें बंगाल उड़ीसा एवं झारखंड से आए संकीर्तन मंडली 24 पहर 48 घंटा तक चली। इसका समापन 30 को की जाएगी। संकीर्तन मंडली व पुजारी प्रभात कुमार पाणीग्राही के द्वारा कारो नदी से कलश यात्रा निकालकर कच्छी- धौड़ा स्थित कीर्तन मंडप में कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की गई ।इस अवसर ईश्वर भक्त सह समाजसेवी शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा कि चार प्रकार के संकीर्तन में से भगवान के नाम का गायन का संकीर्तण सबसे श्रेष्ठ और सर्वोच्च है। यह वास्तव में मनुष्य के उद्धार का सही मार्ग है। जब बहुत से लोग एक साथ मिलकर पूरे मन से नाम संकीर्तन करते हैं, तो इससे उत्पन्न दिव्य कंपन हर जगह फैल जाते हैं। इससे मानव एवं समाज का कल्याण होता है। कार्यक्रम में पूरे हर्षोउल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाते हुए श्री साई इन्टरप्राइजेज गुवा के प्रबंधक सह समाजसेवी शत्रुधन मिश्रा द्वारा 501 पीस लड्डू एवं कीर्तन में शामिल आगन्तुक सभी भक्तों के बीच वस्त्र वितरण किया । भक्ति में सराबोर गुवा के लोगों ने समाजसेवी शत्रुधन मिश्रा का जन्मोत्सव मनाया।इस अवसर पर ईश्वर की भक्ति के लिए सतत् प्रयासरत रहने वाले राज कुमार चौबे ने बताया कि संकीर्तन यज्ञ का अर्थ है भगवान के पवित्र नामों का सामूहिक जप करना ।यह कलियुग के लिए एक युग धर्म है, जो मानव जीवन में आध्यात्मिक पूर्णता प्राप्त करने और ईश्वर-साक्षात्कार का मार्ग है ।।इस दौरान श्री- श्री अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ के कमेटी सदस्यों में अध्यक्ष मनीष ठक्कर, मिलन ठक्कर, राजकुमार चौबे, नरेश चौबे, पप्पू चौबे, सुखदेव मिश्रा, संजय सेठ, पंकज सेठिया, दयालाल ठक्कर, रोहिणी मिश्रा, बबलू चौबे, संतोष कुमार चौबे, शत्रुघ्न मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts