विभिन्न औद्योगिक संस्थान एवं विभिन्न आयरन ओर माइंस का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर महेंद्र छोटन उरांव एवं जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू के नेतृत्व में माईंस की जाँच

गुवा
जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में पढ़ने वाले विभिन्न औद्योगिक संस्थान एवं विभिन्न आयरन ओर माइंस का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर महेंद्र छोटन उरांव एवं जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू के नेतृत्व में किया गयाl
श्री महेंद्र छोटन उरांव द्वारा बतलाया गया कि यह औचक निरीक्षण अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे हैं लौह अयस्क के अवैध खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाने की नियमित करवाई है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि इस क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्णता रोक लगाया जा सके l
निरीक्षण के क्रम में नोवामुंडी स्थित कांडे नाला का क्षेत्र,हाथी चौक, बराई बुरु ,बालाजी स्पंज आयरन कंपनी सहित क्षेत्र में बंद पड़े खदानों का भी निरीक्षण किया गयाl
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक को निदेश दिया गया कि इस क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखेंगे ताकि अवैध उत्खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जा सकेl