धरती का तापमान कम करने के लिए आनंद मार्ग ने खुकराडीह में बांटे 200 पौधे और 300 बीज बॉल
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP) जमशेदपुर के तत्वावधान में सात दिवसीय पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम 30 मई से 5 जून तक विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। पर्यावरण सप्ताह के चौथे दिन खुकराडीह और करनडीह ब्लॉक में आनंद मार्ग द्वारा 200 पौधे और 300 बीज बॉल वितरित किए गए। इस अवसर पर बच्चों और ग्रामीणों को बीज बॉल बनाने की विधि और उसके लाभ के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुनील आनंद ने हरियाली के महत्व को बताते हुए कहा कि 1980 के बाद से धरती की सतह का तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है, जिसका मुख्य कारण कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन और जंगलों की अंधाधुंध कटाई है। ब्रिटिश मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 5 साल पिछले 10 वर्षों के मुकाबले अधिक गर्म रहेंगे, जिससे खेती पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि से पैदावार में 3-7% की कमी आ सकती है। भारत में पॉलिथीन और प्लास्टिक भी पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अब तक ढाई लाख से ज्यादा पौधे निःशुल्क वितरित किए हैं।