Regional

जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष घबराया, भाजपा ने बताया पिछड़ों का हक दिलाने की पहल

 

चाईबासा: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय से विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ गई है। भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 वर्षों के शासन में कभी भी जातीय जनगणना की जरूरत नहीं समझी, लेकिन मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार देने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव में देश के पिछड़े वर्ग ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है, जिससे पार्टी ने अकेले 240 सीटें जीतकर एनडीए को सरकार बनाने में सक्षम बनाया। महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली विधानसभा में मिली जीत ने यह साफ कर दिया कि मोदी सरकार पिछड़ों के बीच विश्वास कायम कर चुकी है।

हेमन्त केशरी ने कहा कि जातीय जनगणना से पिछड़े वर्ग की असल जनसंख्या सामने आएगी, जिससे आरक्षण और अन्य लाभों में उन्हें न्याय मिल सकेगा। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस जनगणना का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इससे उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासियों के धर्मांतरण और पलायन की हकीकत सामने आने का डर उन्हें सता रहा है। वहीं, भाजपा लगातार अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों और धर्मांतरण के खिलाफ मुखर रही है।

भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा ने कांग्रेस और झामुमो द्वारा जातीय जनगणना में बाधा डालने की कोशिशों का कड़ा विरोध किया है।

Related Posts