सड़क जाम की भेंट चढ़ी युवक की जिंदगी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया के नामोपाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना में, 22 वर्षीय युवक सामापद नायक की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। भंडारू गांव निवासी सामापद की तबीयत सोमवार रात अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी मां परमिला नायक उसे टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थीं।
रास्ते में नामोपाड़ा सड़क पर भीषण जाम लग गया, जिसमें टेंपो कई घंटे फंसा रहा। इस दौरान युवक की हालत और बिगड़ती गई और अंततः टेंपो में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटाने के बाद जब उसे सीएचसी पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉ. सुषमा नाग ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और वह टेंपो में ही बेहोश हो गईं। उन्हें पानी के छींटे डालकर होश में लाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम की समस्या रहती है, जिसका समाधान नहीं किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। यह दुखद घटना ट्रैफिक प्रबंधन और आपातकालीन मेडिकल सेवाओं की पहुंच की समस्याओं को उजागर करती है, जिससे एक परिवार का इकलौता बेटा उनसे छिन गया।