Regional

बागबेड़ा में भीषण जल संकट, 20 हजार से अधिक निवासियों को राहत की दरकार समिति ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, मोटर की खरीद और फिल्टर प्लांट कार्य में पारदर्शिता की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लगभग 20,000 लोग बीते तीन महीनों से गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर मंगलवार को बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को पत्र सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

समिति ने बताया कि कॉलोनी के 1140 घरों में पानी की आपूर्ति ठप है। बार-बार मोटर खराब होने और लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद समाधान नहीं हो सका। अदालत के निर्देश पर झारखंड सरकार द्वारा 1.88 करोड़ रुपये की राशि फिल्टर प्लांट निर्माण हेतु स्वीकृत की गई है, जिसमें दो नई मोटरें खरीदे जाने का प्रावधान है।

समिति ने मांग की है कि तत्काल एक मोटर खरीदी जाए और जली हुई मोटर के स्थान पर लगाई जाए। यदि फिलहाल फंड से खरीद संभव न हो, तो उपायुक्त अपने जिला विकास कोष या सांसद-विधायक निधि से 2.5–3 लाख की व्यवस्था कर सकते हैं।

फिल्टर प्लांट कार्य की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल में दीपक मुंडा, लुजाना देवी, मनोज शर्मा, ममहारेवी, ज्योति राजक, असुराद दौरीपर, सांनी देवी, चांदनी मुंडा, नेहा देवी, पमन देवी, भगवान दास, मंजू देवी, चम्पा देवी, नवल किशोर शर्मा, राजा देवी, अनिल शर्मा, वैवत्री देवी, ज्योति कुमारी राम्र व लक्ष्मणी केम्पेरी शामिल थे।

Related Posts