Regional

रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा राज्य की वाणिज्य टॉपर रेशमी कुमारी को किया गया सम्मानित मानू गुप्ता मेरिट स्कॉलरशिप फंड से मिली ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि

 

चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा संचालित मानू गुप्ता मेरिट स्कॉलरशिप फंड के अंतर्गत झारखंड राज्य की वाणिज्य संकाय (XII कक्षा) की टॉपर छात्रा सुश्री रेशमी कुमारी को मंगलवार देर शाम बिहारी क्लब चाईबासा में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा रेशमी को ₹25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही क्लब ने उनके उज्ज्वल अकादमिक भविष्य की कामना की।

यह सम्मान कार्यक्रम रोटरी क्लब की साप्ताहिक मंगलवार बैठक के विशेष सत्र के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष ने की तथा क्लब के अन्य सदस्य, समाजसेवी और शिक्षाविद उपस्थित रहे।

इस मौके पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं स्वर्गीय मानू गुप्ता के पिता मदनलाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “हम बीते कई वर्षों से इस फंड के माध्यम से जिले के मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हर वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक लाने वाले तीन गरीब विद्यार्थियों को ₹5000 की सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि वे आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें। यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।”

रेशमी कुमारी ने सम्मान प्राप्त करने पर रोटरी क्लब और मानू गुप्ता स्कॉलरशिप फंड के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आर्थिक सहायता उनके आगे के शैक्षणिक सफर में प्रेरणा और सहारा दोनों का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वह मेहनत कर अपने माता-पिता, जिले और राज्य का नाम रोशन करना चाहती हैं।

Related Posts