Regional

विधायक जगत माझी की अनुशंसा पर दो ग्रामीणों को मिला आंबेडकर आवास योजना का लाभ हाथियों द्वारा घर तोड़े जाने पर मिली सरकारी सहायता, गुदड़ी में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

 

चाईबासा/सोनुवा: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी की पहल और अनुशंसा पर गुदड़ी प्रखंड के दो जरूरतमंद ग्रामीणों को आंबेडकर आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है। बुधवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोमडेल पंचायत के ग्राम कोंडाकेल निवासी घीरू बुढ़ और सुलेमान कोनगाड़ी के घर बीते दिनों जंगली हाथियों द्वारा तोड़ दिए गए थे। घटना के बाद पीड़ितों ने विधायक से मदद की गुहार लगाई थी। विधायक जगत माझी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच कर दोनों परिवारों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। प्रशासन ने प्राथमिकता पर कार्रवाई करते हुए दोनों पीड़ितों को आवास योजना के तहत लाभ दिया।

मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
इसी कार्यक्रम के दौरान गुदड़ी प्रखंड में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विधायक जगत माझी ने सम्मानित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह सफलता सिर्फ एक पड़ाव है, आगे और कठिन मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की राह में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर वे स्वयं मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम में गुदड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा, जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन, मुखिया कुंवारी बरजो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, थाना प्रभारी सुदर्शन मिंज सहित पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Posts