मोहर्रम को लेकर चाईबासा सदर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का आह्वान

चाईबासा: आज संध्या में सदर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टॉप्पो एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने की। बैठक में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर, अंचल अधिकारी सदर उपेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर अमिताभ भगत, बिजली विभाग के पदाधिकारी सहित शांति समिति एवं मुस्लिम समुदाय के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। खासतौर पर बिजली, पानी, सफाई और जुलूस के मार्ग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस केवल निर्धारित एवं लाइसेंसी रूट पर ही निकाला जाएगा।
सरकार की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि पर्व के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित नहीं की जाएगी। बिजली विभाग को एसओपी का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन ने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे पर्व को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी रहेगी, और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और मोहर्रम को शांति और एकता के प्रतीक रूप में मनाने का संकल्प लिया।