चाईबासा में राष्ट्रीय डॉक्टर डे पर रोटरेक्ट क्लब ने किया चिकित्सकों को सम्मानित* *शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर जताया आभार*

चाईबासा : राष्ट्रीय डॉक्टर डे के अवसर पर मंगलवार को रोटरेक्ट क्लब, चाईबासा की ओर से शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके समर्पण और सेवाभाव को सलाम किया गया। आज के इस अवसर पर उनके निजी चिकित्सालय, कार्यालय में जाकर में चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार मूंदड़ा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. वीणा मूंदड़ा, डॉ. रानू सिंह, डॉ. संजीव तिरिया, सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी, डॉ. पी. के. डे, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. गयासुद्दीन और डॉ. भास्कर भूषण को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रोटरेक्ट क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में डॉक्टरों की भूमिका को रेखांकित करना और उनके सेवा कार्यों के प्रति आभार प्रकट करना था।
*सेवा और समर्पण का प्रतीक हैं डॉक्टर*
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर समाज के ऐसे स्तंभ हैं, जो मानवता की सेवा में निःस्वार्थ भाव से जुटे रहते हैं। कोविड महामारी के दौरान जिस तरह डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
*क्लब सदस्यों की रही सराहनीय भूमिका*
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष विनय लोधा , सचिव केशव दोदराजका, कार्यक्रम संयोजक निशांत चौबे, सौरभ गुप्ता, कन्हैया पांडे, सौरभ भगत, हर्षित मूंदड़ा, अमित पोद्दार, सदाशिव खत्री सहित संस्था के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
रोटरेक्ट क्लब के इस आयोजन की सराहना शहरवासियों और चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने की।