Crime

हजारीबाग चिकित्सा प्रभारी 4 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*हजारीबाग :* जिले के बरही प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक डॉ. सतीश कुमार एक व्यक्ति से किसी काम के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। परेशान होकर संबंधित व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉ. कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ ले गई और पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है।

Related Posts