Regional

जेकेएआई की एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा 5 जुलाई को*   *करीब 20 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग, सेंसाई पंकज कुमार सिंह होंगे मुख्य परीक्षक* 

 

 

चाईबासा: जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई), झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम इकाई के तत्वावधान में झींकपानी ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत टेरेसा हाई स्कूल कुम्हारटोली में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन आगामी 5 जुलाई 2025, शनिवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

 

इस बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में कराटे के चार प्रमुख आयामों — किहोन (मूल तकनीक), काता (नियत चाल), कुमीते (मुकाबला) एवं शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ मौखिक परीक्षा भी सम्मिलित होगी। परीक्षा का संचालन जेकेएआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह (ब्लैक बेल्ट 6वीं डॉन, जापान) के द्वारा किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में सेंसाई देवाशीष प्रसाद खंडायत सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे।

 

परीक्षा में लगभग 20 कराटे प्रशिक्षार्थी, जो संत टेरेसा हाई स्कूल कुम्हारटोली में नियमित रूप से कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं, हिस्सा लेंगे। इन प्रतिभागियों में छात्र और छात्राएं दोनों ही शामिल हैं।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जेकेएआई झारखंड के अध्यक्ष सह मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा न सिर्फ तकनीकी दक्षता की परख है, बल्कि आत्म-विश्वास और अनुशासन का भी मूल्यांकन करती है। उन्होंने बताया कि जेकेएआई का उद्देश्य जिले में युवाओं को कराटे के माध्यम से आत्मरक्षा, शारीरिक फिटनेस और मानसिक संतुलन की ओर प्रेरित करना है।

Related Posts