किरीबुरु सेल खदान में तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सेवानिवृत्त सम्मान समारोह सम्पन्न

गुवा
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल बोकारो की किरीबुरु लौह अयस्क खदान इकाई में सोमवार देर शाम को तीन वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों
अस्विने कुमार पट्टनायक, चैतन्य अपाट एवं गिरिधरी मुंडा के सेवानिवृत्त होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में अधिकारियों के लंबे सेवाकाल और उनकी प्रतिबद्धता को स्मरण कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एके विश्वाय के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर प्रतीक कुमार द्वारा अभिनंदन किया गया। उपस्थित सहकर्मियों एवं प्रबंधन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें भावभीनी विदाई दी। समारोह में मुख्य महाप्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की लगन और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।