पोल में बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल – त्वरित कार्रवाई की उठी मांग
न्यूज़ लहर संवाददाता
टंडवा।चतरा जिला स्थित
एनटीपीसी गेट नंबर दो के समीप एक युवक को लोहे के पोल में बांधकर बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बीते शनिवार, 28 जून की बताई जा रही है। पीड़ित हजारीबाग के हुरहुरु निवासी आशीष पासवान (पिता दीपक पासवान) तथा सिरसी निवासी मोनू कुमार (पिता बिजन पासवान) हैं। दोनों एनबीईटी ट्रांसपोर्ट में वाहन चलाने का कार्य करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सामान लेकर देर शाम एनटीपीसी पहुंचे थे। कुछ जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के लिए पास की दुकान गए थे। इस दौरान समय अधिक हो जाने के कारण सामान खाली नहीं हो सका। पीड़ितों का आरोप है कि अगली सुबह गाड़ी लौंग निवासी फोटोकॉपी दुकान संचालक सचिन गुप्ता और उनके पिता सुनील गुप्ता ने उन्हें बुलाकर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा खाता से 40 हजार रुपये हैक कराने का झूठा आरोप लगाया और लोहे के पोल में बांधकर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवक को पोल से बांधकर लगातार पीटा जा रहा है, जबकि कई लोग तमाशबीन बने देखते रहे। बेसुध हालत में पुलिस हेल्पलाइन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस घटना को लेकर आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पोल में बांधकर मारपीट करना पूर्णत: असंवैधानिक और अमानवीय कृत्य है। यदि किसी ने अपराध किया भी है तो सजा देने का अधिकार सिर्फ अदालत को है, इस प्रकार तालिबानी मानसिकता समाज और कानून दोनों के लिए खतरनाक है। लोगों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि कानून का भय बना रहे और संविधान की गरिमा अक्षुण्ण रहे।