Regional

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर नेत्र चिकित्सालय में डॉ. सेलीन सोसन टोपनो का सम्मान, चार मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन* 

 

 

चाईबासा: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय नेत्र चिकित्सालय में नेत्र सर्जन डॉ. सेलीन सोसन टोपनो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेत्र चिकित्सालय के कर्मियों ने उन्हें बुके और कलम भेंट कर उनके सेवाभाव के प्रति कृतज्ञता जताई। कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा, जहां चिकित्सकों की सेवा भावना का उत्सव केक काटकर मनाया गया और सभी कर्मियों के बीच वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर डॉ. सेलीन सोसन टोपनो ने चार मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सक दिवस को और भी सार्थक बना दिया। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के मरीजों को दृष्टि लौटाना एक नेत्र सर्जन का सबसे पहला और अहम कर्तव्य है। यह कार्य न सिर्फ एक चिकित्सा प्रक्रिया है, बल्कि मानवता की सेवा का एक माध्यम भी है।

 

सम्मान और सेवा का समन्वय

कार्यक्रम के दौरान नेत्र पदाधिकारी डॉ. मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, कविता महतो, साइट सेवर्स पश्चिमी सिंहभूम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बासुदेव नायक, ड्रेसर अरविंद परमहंस कुजूर, परिचारिका ज्योति हेरेंज और संजना कुमारी समेत प्रशिक्षु एएनएम भी उपस्थित रहे।

 

सभी ने डॉक्टरों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज को स्वस्थ रखने में चिकित्सकों की भूमिका अतुलनीय है। नेत्र चिकित्सालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सेवा, सम्मान और सद्भाव का प्रतीक बना।

 

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित कर्मियों और स्टाफ के सामूहिक आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

Related Posts