Regional

रोटरी क्लब चाईबासा ने आयोजित किया 157वां मासिक रक्तदान शिविर*   *एक जुलाई को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में हुआ आयोजन, 23 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान* 

 

 

चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा सोमवार को लगातार 157वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया। इस अवसर पर कुल 23 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही।

शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा एवं द्वितीय रक्तदाता प्रमोद सुरिन के रक्तदान से हुआ। रक्तदान के पश्चात उन्हें रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य गुरमुख सिंह खोखर, ब्लड बैंक के प्रतिनिधि मनोज जी एवं नीलेश दोदराजका द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*स्व. हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में लगातार जारी है पहल*

रोटरी क्लब के नव-निर्वाचित अध्यक्ष विकास दोदराजका ने जानकारी दी कि यह मासिक रक्तदान शिविर वर्ष 2012 से स्व. हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में निरंतर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कठिन समय में भी यह शिविर जारी रहा, ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

 

उन्होंने कहा कि शिविर की निरंतरता और सफलता के लिए खोखर परिवार का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जो वर्षों से इस अभियान के प्रायोजक रहे हैं।

 

शिविर में उरांव समाज के उप सचिव एवं उरांव समाज रक्तदान समूह के मुख्य संचालक “ब्लडमेन” लालू कुजूर के नेतृत्व में समाजसेवी विष्णु मिंज समेत कई नवयुवकों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल के उप सिविल सर्जन डॉ. शिवचरण हांसदा भी उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की।

 

शिविर को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका के साथ गुरमुख सिंह खोखर, अभिषेक दोदराजका, नीलेश दोदराजका, हीना ठक्कर, महेश खत्री, रितेश मुँधड़ा, रमेश दतानी, मदन गुप्ता, विष्णु भूत और ब्लड बैंक कर्मियों की विशेष भूमिका रही।

 

रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा चलाया जा रहा यह रक्तदान अभियान न केवल स्वास्थ्य सेवा में सहायक है, बल्कि समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related Posts