Education

एसजे डीएवी में 39वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया*   *विशेष प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और यज्ञ ने बढ़ाया उत्सव का महत्व* 

 

चाईबासा: स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 39वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने समारोह की शुरुआत करते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने डीएवी चाईबासा के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि “जैन परिवार, महात्मा नारायण दास ग्रोवर और संस्थापक प्राचार्य डॉक्टर टी.पी. पति के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।” उन्होंने यह भी बताया कि डीएवी चिड़िया, गुआ, बहरागोड़ा, चाईबासा और एनआईटी डीएवी की स्थापना में भी महात्मा ग्रोवर की अहम भूमिका रही है।

 

प्राचार्य ने बच्चों को बड़े सपने देखने और ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ शिक्षक आर.के. द्विवेदी ने भी मंच से वक्तव्य देते हुए संस्थापकों के योगदान को याद किया और वर्तमान सफलता का श्रेय उनकी दूरदृष्टि को दिया।

 

कार्यक्रम में संगीत शिक्षक ओ.सी. दास के निर्देशन में छात्रों ने ‘हम हर हाल में आगे बढ़ते ही जाएंगे’ नामक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं शिक्षिका सीमा चौधरी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

 

समारोह में वैदिक हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन शिक्षक जयंत कुमार पंडा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर ने दिया, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी शिक्षिका मनीषा सिन्हा ने निभाई।

 

समारोह के अंत में सभी ने विद्यालय की प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts