अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दुर्ग-पटना के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दुर्ग और पटना के बीच विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह विशेष ट्रेनें निम्नलिखित तिथि और समय के अनुसार चलाई जाएंगी।
08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग विशेष ट्रेन:
08795 दुर्ग-पटना विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को 06 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2025 तक दुर्ग से दोपहर 1:15 बजे (13:15 hrs) प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे (15:30 hrs) पटना पहुंचेगी। इसके विपरीत दिशा में 08796 पटना-दुर्ग विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 07 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक पटना से शाम 5:15 बजे (17:15 hrs) प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:35 बजे (22:35 hrs) दुर्ग पहुंचेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में इस विशेष ट्रेन का ठहराव झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर होगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड सुरक्षा मानकों और रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।