Uncategorized

गोईलकेरा में विश्व आदिवासी दिवस 2025 की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न 9 अगस्त को हाट मैदान में होगा भव्य आयोजन

 

चाईबासा/गोईलकेरा: विश्व आदिवासी दिवस 2025 के भव्य आयोजन को लेकर आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा, प्रखंड समिति गोईलकेरा की एक अहम बैठक आज ग्राम पंचायत भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 9 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को विश्व आदिवासी दिवस को पारंपरिक उत्साह, एकता और सांस्कृतिक गौरव के साथ गोईलकेरा हाट मैदान में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति, भाषा, परंपरा, इतिहास और सामाजिक अधिकारों को केंद्र में रखकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक के दौरान कार्यक्रम की विस्तृत तैयारियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, जनसंपर्क अभियान और संगठनात्मक जिम्मेदारियों के बंटवारे पर गंभीरता से चर्चा की गई। यह तय किया गया कि सभी आदिवासी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी 6 जुलाई 2025 (रविवार) को पुनः एक सर्व आदिवासी बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा, मंच संचालन, सांस्कृतिक दलों का चयन, विशिष्ट अतिथियों का आमंत्रण और प्रशासनिक व्यवस्थाएं तय की जाएंगी।

बैठक के अंत में तरकडकोचा के मुखिया गणेश बोदरा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और समाज के सभी प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की। उन्होंने आगामी बैठकों में भी इसी प्रकार की सहभागिता की अपेक्षा जताई।

इस तैयारी बैठक में गोईलकेरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, युवा प्रतिनिधि एवं अन्य समाज के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से घसीराम पाड़ेया, लक्ष्मण पुरती, जोहन चेरोवा, मलकेंद्र अंगरिया, डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई (मुखिया, कुईड़ा), सुनीता मेराल (मुखिया, गोईलकेरा), जोंको अंगरिया (मुखिया, आराहसा), द्रोपदी पुरती (मुखिया, कदमडीह), सिकन्दर जोंको (मुखिया, सारुगड़ा), सुखलाल डांगील, बुधन पुरती, रामसिंह गागराई, लालसिंह सुरिन, दिनेश नायक समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए और आयोजन की सफलता के लिए समर्थन जताया।

Related Posts