Law / Legal

जमशेदपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 अधिकारियों का तबादला

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का तबादला व पदस्थापन किया है। कई थाना प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि दो अधिकारियों को पुलिस लाइन में क्लोज किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना प्रभारी, अविनाश कुमार को परसुडीह थाना प्रभारी, बैजनाथ कुमार को घाटशिला अंचल निरीक्षक के पद से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है। परसुडीह थाना प्रभारी मोहम्मद फैज अहमद को सीसीआर का इंस्पेक्टर बनाया गया है। घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे को हटाकर जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी पदस्थापित किया गया है।

 

सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान को पटमदा अंचल निरीक्षक, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार को सीतारामडेरा थाना प्रभारी, भूषण कुमार को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी से हटाकर बिष्टुपुर साइबर अपराध थाना भेजा गया है। वहीं बिरेंद्र कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी से हटाकर सिदगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है।

 

सीसीआर साकची के नित्यानंद प्रसाद को मानगो थाना प्रभारी, पटमदा अंचल निरीक्षक वंश नारायण सिंह को घाटशिला थाना प्रभारी, बिष्टुपुर साइबर थाना के शैलेंद्र को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

इसके अलावा सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को गोलमुरी पुलिस लाइन में क्लोज कर दिया गया है। सोनारी थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर थाना प्रभारी और अजीत कुमार मुंडा को पोटका से हटाकर सुंदरनगर थाना प्रभारी बनाया गया है।

 

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में सभी को अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस बदलाव से कार्य में गति आएगी और थानों की कार्यप्रणाली और भी प्रभावी होगी।

Related Posts