Regional

लंबित योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश, 15 अगस्त तक पूर्ण हो एससीए योजनाएं ग्राम विकास, पेयजल, आंगनबाड़ी भवन व पुलिया निर्माण को लेकर भी हुई चर्चा

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार, जिला अभियंता, कार्यपालक अभियंता, समाज कल्याण पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी और संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता (SCA), आकांक्षी जिला फंड (ADF), अनावद्ध निधि और CSR से जुड़ी लंबित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा को निर्देश दिया कि SCA निधि से जुड़ी लंबित योजनाएं 15 अगस्त 2025 तक हर हाल में पूरी की जाएं। वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को विखंडित योजनाओं का टेंडर 7 जुलाई तक प्रकाशित कर सूचना देने के निर्देश दिए गए।

ADF मद के अंतर्गत गोइलकेरा प्रखंड में 5 और बंदगांव में 8 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य लंबित पाया गया। गोइलकेरा के कार्य में बारिश के कारण बाधा की सूचना पर उपायुक्त ने कारो नदी पर पुलिया निर्माण हेतु अविलंब प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। बंदगांव की 4 योजनाएं एक माह में पूर्ण करने का आश्वासन बीडीओ ने दिया।

उपायुक्त ने लोक निर्माण कोड के अनुसार मापी पुस्तिका अद्यतन कर शेष कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने को कहा। साथ ही भवन प्रमंडल चाईबासा को टाइपिंग त्रुटि वाले मामलों में उप विकास आयुक्त से समन्वय कर शुद्धिपत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अनावद्ध निधि की योजनाओं को शीघ्र शुरू कर तय समय में पूर्ण करने पर भी जोर दिया गया।

Related Posts