प्रधानमंत्री आवास योजना: 120 लाभुकों का गृह प्रवेश, लेकिन सुविधाओं का अभाव बना चिंता का विषय

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला-खरसावां। आदित्यपुर नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बुधवार को करीब 120 लाभुकों को नवनिर्मित फ्लैट की चाबियां सौंपी गईं और गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, निवर्तमान पार्षद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
गृह प्रवेश समारोह पूरे धूमधाम से आयोजित किया गया, लेकिन इसने जिला प्रशासन और नगर निगम की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस इलाके में ये आवास बनाए गए हैं वहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। लाभुकों को फ्लैट तो मिल गया, मगर सोसायटी तक आने-जाने का पक्का रास्ता नहीं है, ना ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है। सोसायटी के भीतर पानी और बिजली की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, लेकिन रात के समय लोग सुरक्षित तरीके से आवागमन कैसे करेंगे, इस पर प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं की।
इतना ही नहीं, फ्लैट निर्माण में अनियमितताओं के भी आरोप लग रहे हैं। निर्माण कार्य में काली ईंटों का उपयोग किया गया है, जिसके चलते कई जगहों पर दीवारें दरकने लगी हैं। ऐसे में इन आवासों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। उद्घाटन के दौरान सांसद जोबा मांझी ने लोगों को नए घर की बधाई दी, लेकिन अब उनकी सुरक्षा और सुविधाओं की जिम्मेदारी किसकी होगी, यह बड़ा प्रश्न बन गया है।