Regional

रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा ने किया वृक्षारोपण पीएम श्री उच्च विद्यालय असुरा परिसर में लगाए गए 50 से अधिक पौधे

 

चाईबासा: रोट्रैक्ट क्लब, चाईबासा द्वारा बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पीएम श्री उच्च विद्यालय, असुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एस.आर. रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय प्रबंधन और क्लब सदस्यों के सहयोग से 50 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा लागूरी, शिक्षकगण एवं आया शिक्षक भी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष रोटरैक्टर विनय लोधा, सचिव केशव दोदराजका, तथा सदस्य अमित पोद्दार, रवि अग्रवाल, सौरव गुप्ता, कन्हैया पाण्डेय, सौरभ भगत सहित अन्य क्लब सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

सभी उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए यह संदेश दिया गया कि प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होकर योगदान देना चाहिए। वृक्षारोपण के माध्यम से बच्चों में भी प्रकृति के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना जागृत करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा का आभार जताते हुए इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की उम्मीद जताई।

Related Posts