Regional

सदर अस्पताल में बह रहा था गंदा पानी, भाजपा नेता की शिकायत पर दुरुस्त हुआ पाइप लेबर वार्ड के क्षतिग्रस्त पाइप से बह रहा था गंदा पानी, उपायुक्त के संज्ञान लेने पर हुआ समाधान

 

चाईबासा: सदर अस्पताल की ओपीडी में गंदे और कीचड़युक्त पानी के बहाव की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान किया है। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी द्वारा अस्पताल प्रबंधन से की गई शिकायत और उपायुक्त को सौंपे गए पत्र के बाद इस दिशा में कार्रवाई की गई।

बीते दिन श्री केशरी ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने ओपीडी परिसर में बदबूदार, गंदा पानी बहता पाया। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से तत्काल सफाई कराने की मांग की। जांच में सामने आया कि यह गंदा पानी लेबर वार्ड के शौचालय से निकल रहा था, और पुराने ड्रेसिंग रूम होते हुए ओपीडी के बरामदे तक फैल रहा था।

सफाई कार्य देख रही आउटसोर्स एजेंसी के सुपरवाइजर ने बताया कि लेबर वार्ड के शौचालय का पाइप बीते छह महीनों से टूटा हुआ था, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं हो पाई थी। हालांकि, शिकायत के बाद तत्काल सफाई कर बरामदे को साफ कर दिया गया था।

आज जब हेमन्त कुमार केशरी पुनः निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुँचे, तो उन्होंने पाया कि भवन निर्माण निगम द्वारा लेबर वार्ड के टूटे पाइप की मरम्मत कर दी गई है और ओपीडी परिसर पूरी तरह साफ है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त महोदय को शिकायत पत्र देने के बाद अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान में लेकर जरूरी कार्रवाई की, जिसके लिए उन्होंने उपायुक्त का आभार जताया।

इस पूरी पहल से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिली है। श्री केशरी ने आगे भी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

Related Posts