Health

विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी 5 जुलाई को चाईबासा सदर अस्पताल में हृदय व कैंसर रोगों के विशेषज्ञ देंगे परामर्श

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नागरिकों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य सेवा का आयोजन किया जा रहा है। सदर अस्पताल, चाईबासा में आगामी 5 जुलाई 2025 (शनिवार) को दो वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेष ओपीडी (विशेषज्ञ परामर्श शिविर) का आयोजन किया जाएगा।

इस ओपीडी में हृदय रोग एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे। सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह विशेष ओपीडी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी।

विशेष ओपीडी में सेवा देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर इस प्रकार हैं:

डॉ. कौशिक बिस्वास
(MBBS, MD (जनरल मेडिसिन), DM (कार्डियोलॉजी), MRCP (UK))
हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट)

डॉ. राजीब भट्टाचार्य
(MBBS, MD (रेडियोथेरेपी), DNB (मेडिकल ऑन्कोलॉजी))
कैंसर रोग विशेषज्ञ (ऑन्कोलॉजिस्ट)

जो मरीज हृदय संबंधी परेशानी या कैंसर से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

ओपीडी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर संचालित होगी। मरीजों से अनुरोध है कि वे समय से पहुंचकर इस विशिष्ट चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएं।

पूर्व पंजीकरण के लिए संपर्क करें: ☎️ 9702948645

सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा

Related Posts