चाईबासा में 18 से 20 जुलाई तक आयोजित होगी 27वीं एस.आर. रुंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय टूर्नामेंट, विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले होंगे आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन भी इसी के आधार पर

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में और एस.आर. रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित 27वीं एस.आर. रुंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सह जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार यह चैंपियनशिप आगामी 18 जुलाई (शुक्रवार) से 20 जुलाई (रविवार) तक बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम, चाईबासा में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतिष्ठित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बीच एकल और युगल मुकाबले कराए जाएंगे। प्रतियोगिता में अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग के साथ-साथ पुरुष एवं महिला एकल व युगल वर्ग के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 (सोमवार) निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए एसोसिएशन पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं:
अशोक जोशी (सचिव) – 📞 9431300548, 9973540881
राजेश बारी – 📞 9204225407, 8709851118
सुशील पूर्ति – 📞 9973816677
जगदीश जामुदा – 📞 9263175938
राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए बनेगा चयन का आधार
बैडमिंटन एसोसिएशन के अनुसार, इस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य में आयोजित होने वाली विभिन्न राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। यह टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं के लिए राज्य स्तर पर पहुंचने का एक सशक्त मंच साबित होगा।
विद्यालयों और अभिभावकों से अपील
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों, खेल शिक्षकों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक बालक-बालिकाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।