हेमंत सोरेन रांची के रातू रोड़ एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन में नहीं होंगे शामिल, नितिन गड़करी को पत्र लिखकर बताया कारण*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 जुलाई को रांची के रातू रोड़ एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा के रेहला फोर लेन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पिता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत खराब है और वो पिछले कई दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती है। उनके देखभाल के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली में ही मौजूद है, इसलिए वो इस उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पाएंगे।मुख्यमंत्री ने उद्घाटन की तारीख आगे बढ़ाने की भी गुजारिश की है। इससे पहले भी नितिन गडकरी के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से एक बार उद्घाटन की तारीख आगे बढ़कर तीन जुलाई हो चुकी है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई की सुबह 10.40 बजे दिल्ली से रांची आयेंगे। इसके बाद गढ़वा के हूर गांव जायेंगे। वहां दिन के 12 बजे मंत्री रेहला फोर लेन सड़क का उदघाटन करेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह हेलीकॉप्टर से दिन के 2:15 बजे रांची लौटेंगे।रांची में मंत्री नितिन गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से रातू रोड पहुंचेंगे और करीब 3 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे। मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
द्घाटन के मौके पर ओटीसी मैदान में एक सभा भी होगी, जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर NHAI को केंद्रीय मंत्रालय से अनुमति पत्र प्राप्त हो चुका है। इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, एनएचएआई के अधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे। कचहरी चौक से ओटीसी मैदान तक 4.1 किमी लंबे इस कॉरिडोर है, जिससे 45 मिनट का सफर महज 4 मिनट में तय किया जा सकेगा।उद्घाटन को लेकर ओटीसी मैदान में सभा के लिए विशाल हैंगर तैयार किया जा रहा है। मंच और सभा स्थल के निर्माण में दिन-रात कर्मी जुटे हुए हैं। उद्घाटन से पहले कॉरिडोर से जुड़े सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के कामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
400 करोड़ की लागत, 101 पिलरों पर खड़ा
करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कॉरिडोर का निर्माण अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था और महज ढाई वर्षों में यह तैयार हो गया। 4.1 किमी लंबे इस कॉरिडोर में 101 पिलर और 102 स्लैब लगाए गए हैं। इसमें मुख्य ब्रिज की लंबाई 3.6 किलोमीटर और पिस्का मोड़ से इटकी रोड तक 600 मीटर लंबा रैंप शामिल है।पंडरा रोड में अप और डाउन दोनों रैंप बनाए गए हैं, जबकि इटकी रोड में केवल डाउन रैंप की व्यवस्था है। कॉरिडोर के नीचे घास, सजावटी पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा देने के लिए लोहे की ग्रिल से घेरा गया है। रंगाई-पुताई से यह इलाका और भी सुंदर दिखाई देगा।
*मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से होगी विशेष सफाई*
रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने मंगलवार को निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे कार्यक्रम स्थल व मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही दो पालियों में सफाई व मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन का उपयोग करने को कहा। इसके अलावा मार्ग में सभी खराब स्ट्रीट लाईट्स को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।