महाप्रभु की घूरती रथ यात्रा की तैयारी को लेकर उपायुक्त से सफाई और मरम्मत कार्य की मांग भाजपा नेता हेमन्त कुमार केशरी ने उठाई समस्याओं की ओर ध्यान

चाईबासा: आगामी 5 जुलाई को आयोजित होने वाली महाप्रभु की घूरती रथ यात्रा को लेकर तैयारियों पर सवाल उठाते हुए भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।
श्री केशरी ने अपने पत्र में अनुरोध किया है कि रथ यात्रा मार्ग की समुचित सफाई करवाई जाए और जहां-जहां गड्ढे हैं, उन्हें अलकतरे व गिट्टी से भरकर समतल किया जाए ताकि रथ खींचने में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि सदर बाजार में पेयजल विभाग द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद पेवर ब्लॉक को उखाड़कर वैसे ही छोड़ दिया गया है, जिससे मार्ग में असुविधा हो रही है। उन्होंने आग्रह किया है कि इन ब्लॉकों को दोबारा अच्छी तरह से बिछवाया जाए।
प्रदेश मंत्री ने यह भी बताया कि विगत 27 जून को हुई रथ यात्रा के दौरान मार्ग के गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर टूटे हुए घरों के टुकड़ों से गड्ढों को भर दिया गया था, जिससे रथ के पहिए बार-बार फंस रहे थे और रथ को धकेलने के क्रम में कई श्रद्धालुओं को चोटें भी आईं।
श्री केशरी ने विशेष रूप से जैन कॉटेज और सदर बाजार पिल्लई हाल के सामने रथ यात्रा के दिन पड़े कूड़े के ढेर का उल्लेख करते हुए सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि घूरती रथ यात्रा के अवसर पर चाईबासा ही नहीं, बल्कि आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु के दर्शन के लिए आते हैं और पूरे शहर में मेला जैसा वातावरण बन जाता है। ऐसे में नगर प्रशासन को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए।
भाजपा नेता ने उम्मीद जताई है कि इस बार प्रशासन इन समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करेगा और श्रद्धालुओं की आस्था व सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।