तालाब में डूबने से 11 वर्षीय विसंती की मौत, डूब रहे बच्चे को बचाते हुए गई जान
न्यूज़ लहर संवाददाता
खरसावां।सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के लोसोदीकी गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बच्ची विसंती मुंडा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विसंती एक डूबते हुए बच्चे को बचाने के प्रयास में खुद तालाब की गहराई में समा गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, विसंती मुंडा खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के गांव लोसोदीकी में रहकर पढ़ाई करती थी। गुरुवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वह गांव के तालाब में नहाने गई थी। वहां पहले से कुछ बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान एक बच्चा अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। बच्चे को डूबता देख विसंती उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गई। उसने बच्चे को किसी तरह बाहर निकाल दिया, लेकिन खुद तालाब में डूब गई।
बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और विसंती को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद विधायक दशरथ गागराई के छोटे भाई साधु गागराई ने उसे तत्काल चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर अंशुमन शर्मा और उनकी टीम ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को भी दे दी है।
विधायक कर रहे थे पढ़ाई और पालन-पोषण
मृतका विसंती मुंडा मूल रूप से कुचाई प्रखंड के दलभंगा बालम गांव की रहने वाली थी। आर्थिक तंगी के कारण उसके परिजन उसे विधायक दशरथ गागराई के पास छोड़ गए थे। विधायक उसका पढ़ाई और पालन-पोषण करवा रहे थे ताकि उसका भविष्य सुधर सके। घटना की जानकारी मिलने पर साधु गागराई ने मृतका के पिता बुधनलाल मुंडा और परिवारवालों को सूचना दी। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे चक्रधरपुर के लिए गांव से रवाना हो चुके हैं।