Regional

अधिकार मित्रों के साथ डीएलएसए सचिव ने की मासिक समीक्षा बैठक मध्यस्थता से विवाद निपटान सरल और किफायती माध्यम: सचिव रवि चौधरी

 

चाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), चाईबासा की ओर से शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिलेभर से आए पैरा लीगल वॉलिंटियर्स (अधिकार मित्रों) ने भाग लिया। बैठक में उनके कार्यों की समीक्षा की गई और काम के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की गई।

सचिव रवि चौधरी ने झालसा रांची के निर्देश और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष मौ. शाकिर के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में बताया कि मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का समाधान एक सहज, सुलभ और उपयुक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को न्यायालय में लंबित मामलों से शीघ्र राहत मिलती है और पारिवारिक व सामाजिक संबंध भी सुरक्षित रहते हैं।

उन्होंने 1 जुलाई से शुरू हुए विशेष मध्यस्थता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान न्यायालय में लंबित मामलों के समाधान के लिए पक्षकारों को मध्यस्थता प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

सचिव ने ‘साथी’ योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों के आधार कार्ड या पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया चिह्नित कर प्राधिकार के माध्यम से कराई जा रही है। इसके लिए अधिकार मित्रों को ऐसे बच्चों को चिन्हित कर प्राधिकार द्वारा निर्धारित स्थान पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका ने भी अधिकार मित्रों को उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए प्राधिकार की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। बैठक का उद्देश्य विधिक सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा।

Related Posts