बागबेड़ा कॉलोनी से हटाया गया 50 क्विंटल कचरा, लोगों ने ली राहत की सांस विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी में दुर्गा पूजा मैदान के पास मुख्य सड़क पर महीनों से जमा 40 से 50 क्विंटल कचरे को आखिरकार हटा दिया गया। यह कार्रवाई पंचायत समिति सदस्य (पंसस) सुनील गुप्ता के आग्रह पर विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर जुगसलाई नगर परिषद द्वारा की गई।
कचरे के कारण क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही थी और राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यह सड़क बागबेड़ा बाजार, स्कूल और स्टेशन से जुड़ती है, जिस पर प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं। बारिश के कारण कचरा सड़ने लगा था, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया था।
विधायक के निर्देश मिलते ही नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया और ट्रैक्टर की मदद से कचरे को पूरी तरह से हटाया। सफाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और अभियान के लिए विधायक, नगर परिषद और पंसस सुनील गुप्ता का आभार जताया।
पंसस गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर कचरा न फेंकें और क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “बागबेड़ा की स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है।”
सफाई अभियान के उपरांत पंसस सुनील गुप्ता ने विधायक संजीव सरदार और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया।