Crime

ईचागढ़ से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, पश्चिम बंगाल से आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
ईचागढ़।सरायकेला-खरसावां जिले की ईचागढ़ थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले का खुलासा करते हुए पश्चिम बंगाल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तपानंद मंडल को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से पकड़ा गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 2 जून को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लेपाटांड निवासी किशोर उरांव ने अपने ट्रैक्टर की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पश्चिम बंगाल पहुंची, जहां से आरोपी तपानंद मंडल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए ट्रैक्टर छुपाने की जगह बताई, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related Posts