राजनगर में आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल ड्रेस में मिला शव

न्यूज़ लहर संवाददाता
राजनगर। सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा कुनाबेड़ा गांव के बड़ा डुंगरी टोला में शुक्रवार को एक 15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
मृतका की पहचान सुषमा महतो (15) के रूप में हुई है। वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी और घटना के वक्त उसने स्कूल ड्रेस पहन रखी थी। जानकारी के अनुसार घटना के समय घर में उसकी दादी मौजूद थी, जो बर्तन मांज रही थी। वहीं उसके पिता उषा मार्टिन कंपनी में मजदूरी करते हैं और मां कुनबेड़ा इंग्लिश स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के वक्त उसकी मां मायके सिंगपुर गई हुई थी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा ने किस कारण से यह कदम उठाया। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।