Education

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के मंच पीएटीएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, झारखंड समिति का हुआ गठन

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के संगठन प्रेसिडेंशियल अवार्डी टीचर्स फोरम (PATF) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी दिल्ली स्थित वेगास मॉल के सिल्वर जोन ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिल्वर जोन एजुकेशन के CEO श्री पंकज रहे।

बैठक में डॉ. राजीव राज, ओम प्रकाश पाटीदार, डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. योगेंद्र कोठारी, वीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, रजनी शर्मा, अंजू दहिया, अनिता नाशियर और मीनाक्षी गोस्वामी सहित कई गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान मंच से जुड़े कई प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता, नवाचार एवं शिक्षक कल्याण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, मंच के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देश के सभी राज्यों में नई राज्यस्तरीय समितियों के गठन की घोषणा की गई।

झारखंड राज्य समिति का गठन भी इस अवसर पर किया गया, जिसमें चाईबासा के किशोर कुमार प्रसाद को अध्यक्ष और डॉ. अनीता शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में यह भी चिंता जताई गई कि जहां देश के कई राज्यों में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को विशेष सुविधाएं प्राप्त हैं, वहीं झारखंड में अब तक उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है।

मंच ने यह स्पष्ट किया कि पूरे देश में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के लिए सुविधाओं में एकरूपता लाने के लिए वह सक्रियता से कार्य कर रहा है। साथ ही, आने वाले दिनों में मंच के प्रतिनिधि शिक्षा सचिव से भेंट कर अपने सुझाव एवं मांगें प्रस्तुत करेंगे, जिससे शिक्षा क्षेत्र में सुधार और नवाचार को और गति मिल सके।

PATF का यह प्रयास न केवल शिक्षकों के हितों की रक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान है।

Related Posts