6 जुलाई को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह और करियर काउंसलिंग, मुख्य अतिथि होंगे एसडीपीओ समीर कुमार संवैया

चाईबासा: मगदा गौड़ महासंघ द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन 6 जुलाई 2025 (रविवार) को रविंद्र भवन, चाईबासा में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे होगा। आयोजन समिति के सचिव चंदन गोप ने यह जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार संवैया होंगे। वहीं कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि और समाज के सम्माननीय जन शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल हैं:
राकेश कुमार गोप, जिला परिवहन पदाधिकारी, गुमला
सोमा कोड़ा, महासचिव, आदिवासी हो समाज महासभा
अक्षय महाकुड़, सभापति, माँ समलेश्वरी मंदिर समिति, रामचंद्रपुर (उड़ीसा)
गणेश गोप, पूर्व प्राचार्य, जगन्नाथपुर कॉलेज
रतनलाल गोप, समाजसेवी व सेवा निवृत्त शिक्षक
दिवाकर गोप, समाजसेवी
मोतीलाल गौड़, समाजसेवी
मनोज महाकुड़, शाखा प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही युवाओं के लिए करियर मार्गदर्शन सत्र (Career Counseling Session) भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देंगे।
समिति ने समाज के बुद्धिजीवी, किसान, मजदूर, छात्र एवं युवाओं से आग्रह किया है कि वे समय से पूर्व, यानी प्रातः 10:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें, ताकि कार्यक्रम नियत समय पर प्रारंभ किया जा सके।
यह आयोजन समाज के उन्नयन और युवाओं को दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।