Regional

बागबेड़ा में कचरा स्थल पर छिड़का गया ब्लीचिंग पाउडर, पंसस सुनील गुप्ता ने जताया स्वच्छता अभियान का संकल्प

 

जमशेदपुर : स्थानीय विधायक के प्रयास से बागबेड़ा में स्वच्छता अभियान को गति मिल रही है। हाल ही में विधायक संजीव सरदार के सहयोग से जुगसलाई नगर परिषद द्वारा बागबेड़ा रोड स्थित कचरा स्थल से भारी मात्रा में कचरा हटवाया गया था। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और उनके साथियों द्वारा उक्त स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि यह केवल एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में बागबेड़ा क्षेत्र को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाने के लिए साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गंदगी से उत्पन्न दुर्गंध और संक्रमण की आशंका को देखते हुए इस तरह की नियमित सफाई और सैनिटाइजेशन की आवश्यकता है। नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावे राज नारायण यादव, रंजय सिंह, सतीश ब्लीचिंग पाउडर का ‌छिडकाव किए।

Related Posts