बानासाई में ग्रामसभा का आयोजन, जल संकट और बिजली की समस्या पर जताई नाराजगी जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे: तीरथ जमुदा
चाईबासा/बंदगांव: हुडाँगदा पंचायत अंतर्गत बानासाई गाँव में शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन ग्राम मुंडा देवेंद्र कर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी जमीनी समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई, लांडूपदा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति और कराईकेला पंचायत समिति सदस्य तीरथ जमुदा विशेष रूप से मौजूद रहे।
ग्रामसभा में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार महीनों से गाँव में बिजली पूरी तरह ठप है, जिससे लोग भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस पर जिप सदस्य बसंती पूर्ति ने ग्रामीणों से बिजली कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सरकार की मुफ्त 200 यूनिट योजना का लाभ लेने की अपील की।
सभा में पंचायत समिति सदस्य तीरथ जमुदा ने जल जीवन मिशन की विफलता और सरकारी उदासीनता पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “लाखों की योजनाएँ सिर्फ कागज़ों पर चल रही हैं, जबकि ग्रामीण आज भी एक-एक बूँद पानी के लिए जूझ रहे हैं।” उन्होंने बंद पड़े चापाकलों की तत्काल मरम्मत की मांग की और चेतावनी दी कि “अगर जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन ग्रामीणों के हक की लड़ाई नहीं छोड़ेंगे।”
शिक्षा और बच्चों के नामांकन को लेकर भी चर्चा हुई। मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई ने अभिभावकों से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की अपील की ताकि वे सरकारी योजनाओं से वंचित न रहें।
सभा का संचालन रेंगो कर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ग्राम मुंडा देवेंद्र कर्मा ने दिया। कार्यक्रम में कृष्णा कर्मा, चूड़का गागराई, मंगल सिंह पूर्ति, कैरा कर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।