ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देता है आयोजन : रामदास सोरेन राजनगर के पाण्डुगीति में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

राजनगर (सरायकेला): प्रखंड के पाण्डुगीति गांव में रथ महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 48 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, समाजसेवी कालीपद सोरेन सहित कई जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्रों का लोकप्रिय खेल है और ऐसे आयोजनों से गांवों में एकता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य की खेल नीति से खिलाड़ी अब सरकारी नौकरी तक प्राप्त कर सकते हैं। खेल के साथ-साथ शिक्षा भी जरूरी है।”
सांसद जोबा माझी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की सलाह दी। प्रतियोगिता का फाइनल कड़को और मतलाडीह के बीच खेला गया। निर्धारित समय और टाईब्रेकर में निर्णय न निकलने पर टॉस से परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कड़को की टीम विजयी रही।
समारोह में विजेता, उपविजेता और छठा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेंब्रम, उपाध्यक्ष भक्तु मार्डी, सुबोल महतो, विश्वनाथ मुर्मू, रामजीत हांसदा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।