इनर व्हील क्लब चाईबासा की नई कमेटी का गठन, शालिनी सराफ बनीं अध्यक्षा

चाईबासा: समाज सेवा में सक्रिय इनर व्हील क्लब चाईबासा की वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को एक सादे समारोह में किया गया। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्षा देवजानी डे ने नवगठित टीम को पदभार सौंपते हुए उन्हें पिन पहनाकर सम्मानित किया और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर क्लब की नई अध्यक्षा शालिनी सराफ ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वह क्लब की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रत्येक जरूरतमंद वर्ग तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्लब की पूरी टीम नई ऊर्जा और उत्साह के साथ सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
वर्ष 2025-26 की इनर व्हील क्लब चाईबासा की नई टीम इस प्रकार है:
शालिनी सराफ – अध्यक्षा
ममता जिंदल – सचिव
श्वेता दोदराजका – कोषाध्यक्ष
इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं और टीम को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।