जगन्नाथपुर में निकली भव्य रथ यात्रा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने श्रद्धालुओं संग खींचा रथ भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की आशीर्वाद से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना

चाईबासा/जगन्नाथपुर: पारंपरिक घूरती रथ यात्रा के पावन अवसर पर शनिवार को जगन्नाथपुर में भक्ति और उत्साह का अनुपम संगम देखने को मिला। इस अवसर पर क्षेत्र की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचते हुए भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम की भक्तिपूर्वक शोभायात्रा निकाली।
रथ यात्रा की शुरुआत स्थानीय शिव मंदिर (मौसीबाड़ी) से हुई, जो भक्तिमय वातावरण के बीच पार्वती समानता पेट्रोल पंप तक पहुंची। इस दौरान जय जगन्नाथ के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल हुए।
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने श्रद्धा और उत्साह के साथ रथ खींचा और लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह क्षेत्र सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो। माता सुभद्रा का मातृत्व भाव हमें प्रेम, धैर्य और सौहार्द की प्रेरणा देता है।”
रथ यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह सामाजिक एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक भी है। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु पूरी निष्ठा और उल्लास से भगवान के जयकारे लगाते रहे और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंगा रहा।
रथ यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों ने भी सहयोग प्रदान किया।