Regional

जलडीहा गाँव में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान, ‘हो’ समाज युवा महासभा के नेतृत्व में हुई नुक्कड़ सभा

 

चाईबासा/जगन्नाथपुर: आदिवासी समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियों और बुरी आदतों के खिलाफ सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत जलडीहा गाँव, पंचायत छोटा महुलडीहा (प्रखंड जगन्नाथपुर) में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सिंगी एंड सिंगी सोसाइटी एवं नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन के सहयोग से किया गया, जिसमें आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कम उम्र के बच्चों में बढ़ती बीड़ी-सिगरेट की लत छुड़ाना, साथ ही डायन-प्रथा और अंधविश्वास के खिलाफ समाज में चेतना फैलाना रहा।

‘हो’ समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “डायन प्रथा और अंधविश्वास के कारण कई निर्दोष लोग अपराध का शिकार हो रहे हैं। साथ ही बच्चों में बढ़ती नशे की लत समाज को भीतर से खोखला कर रही है।” उन्होंने इन बुराइयों के सामाजिक, पारिवारिक और मानसिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

सभा के माध्यम से युवाओं को ‘हो’ समाज की भाषा-संस्कृति के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और क्षेत्रीय विकास में सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। महासभा ने युवाओं से अपील की कि वे संगठन से जुड़कर समाज को नई दिशा देने में भागीदार बनें।

इस अवसर पर महासभा के सक्रिय सदस्य सिकंदर तिरिया, गोबिन्दा सिंकू, कमल किशोर सिंकू, गोपाल सिंकू, महाती सिंकू, गांधी सिंकू, भगवान सिंकू, गागरन सिंकू, बाशु सिंकू, चंद्रमोहन सिंकू, मुकेश सिंकू, मुकेश चौहान, मादेए सिंकू, राईमुनी गोप, हीरो सिंकू सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में संगठनों ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस जनजागरूकता अभियान में सहयोग करें और सामाजिक सुधार की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Related Posts