कान्हाईश्वर पहाड़ पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बारिश और खुशहाली की कामना

चाकुलिया। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के जयनगर गांव स्थित कान्हाईश्वर पहाड़ की पारंपरिक पूजा शनिवार को श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुई। झारखंड, बंगाल और ओडिशा से हजारों श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए और बारिश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। पहाड़ पर पुजारियों सहदेव नायक, गौरांग नायक, रविंद्र नायक और दानव नायक ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई।
विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, मुखिया शिवचरण हांसदा, साहेब राम मांडी, गौतम दास और विशाल बारिक ने भी पहाड़ पर पहुंचकर पूजा की। सुरक्षा के लिए घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, सीओ नवीन पूरती, बीडीओ आरती मुंडा और थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे। भीड़ प्रबंधन के लिए बिरसा चौक से पहाड़ तक पुलिस व्यवस्था चुस्त रही, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी।
पूजा के बाद पहाड़ के नीचे मेला लगा जिसमें कटहल, मूढ़ी, सात पत्तों से बनी टोपी, खिलौने, तीर और बांसुरी की खूब बिक्री हुई। कटहल 50 से 150 रुपए तक बिका और श्रद्धालुओं ने मूढ़ी के साथ कटहल का स्वाद लिया। हालांकि, यात्री सुविधाओं के अभाव से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। पानी के लिए नगर पंचायत ने दो टैंकर भेजे, पर शेड नहीं होने से लोग धूप में परेशान रहे।
पूजा को सफल बनाने में पूजा कमेटी अध्यक्ष सोमाय मांडी सहित दर्जनों ग्राम प्रधानों और कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। छह जुलाई को कान्हाईश्वर पहाड़ से सटे बाड़ाघाट में सांस्कृतिक मेला आयोजित किया जाएगा।