Regional

मुहर्रम जुलूस को लेकर जमशेदपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।शहर में मुहर्रम के मद्देनजर 6 जुलाई रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्शन लागू रहेगा। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

मुहर्रम को देखते हुए 6 जुलाई को जमशेदपुर में ताजिया, गाजे-बाजे और अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस निकाला जाएगा। इसे लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, धातकीडीह से बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस के दौरान परिसदन और रीगल गोलचक्कर की ओर आने-जाने वाले वाहन जुलूस के बगल वाले लेन का उपयोग करेंगे। परसुडीह, जुगसलाई, सुंदरनगर, साकची, बारीडीह, बंगाल क्लब, पंप हाउस, मानगो, आजादनगर और टेल्को क्षेत्रों से गुजरने वाले जुलूस के समय भी ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। पारडीह चौक से साकची जाने वाले वाहनों को डिमना चौक की ओर भेजा जाएगा। टेल्को क्षेत्र में एम टाइप से धोबी घाट तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। साथ ही नो इंट्री के समय में बदलाव किया गया है। 6 जुलाई सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन चालू रहेगा, लेकिन दोपहर 1 बजे से 7 जुलाई सुबह 3 बजे तक सभी भारी वाहनों और मालवाहक चारपहिया वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस निरीक्षकों को एम्बुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Related Posts