धनबाद: सड़क हादसे में दो कारोबारियों के बेटे की मौत, कोलकाता से घर लौटे थे दोनों दोस्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
धनबाद। जिले के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर डोमनपुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोयलांचल के दो प्रतिष्ठित कारोबारियों के बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनकर अस्पताल में परिजन और व्यवसायियों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है। साहिल कृष्णानी, बैंक मोड़ निवासी व्यवसायी विशाल कृष्णानी के बेटे थे। विशाल कृष्णानी का बैंक मोड़ में कपड़ों का बड़ा शोरूम है। वहीं, अनमोल सिंह धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक निवासी व्यवसायी हृदयाल सिंह के बेटे थे, जिनकी वहां ऑटो पार्ट्स की दुकान है।
दोनों छात्र कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे और कल ही कोलकाता से घर लौटे थे। शनिवार सुबह दोनों दोस्त कार लेकर जीटी रोड की ओर निकले थे। इसी दौरान राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
व्यवसायी शांतनु चंद्रा ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी थी। सूचना मिलते ही दोनों परिवारों के सदस्य और अन्य व्यवसायी अस्पताल पहुंचे, जहां उनके बेटे के शव देखकर सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।