Regional

स्किल डेवलपमेंट सेंटर और रैन बसेरा से अवैध कब्जा हटाने की मांग, खरकई नदी के गेट निर्माण पर सरयू राय ने दी सफाई पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता की योजना के दोनों गेट बने रहेंगे, दुर्गापूजा विसर्जन में नहीं आएगी बाधा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय ने कहा है कि खरकई नदी के किनारे बन रहे दोनों प्रवेश द्वारों से दुर्गापूजा विसर्जन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने शनिवार को जिला प्रशासन और जेएनएसी अधिकारियों के साथ दोनों गेट का निरीक्षण किया। श्री राय ने बताया कि यह दोनों गेट पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर विधायक निधि से बनाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि इससे मूर्ति विसर्जन बाधित होगा। निरीक्षण में पाया गया कि एक गेट के पास विसर्जन होता ही नहीं और दूसरे गेट के कारण विसर्जन में कोई रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि बन्ना गुप्ता के समय की किसी भी योजना को रोका जाए ताकि कोई उनपर पूर्ववर्ती योजनाएं ध्वस्त करने का आरोप न लगाए।

इधर, सरयू राय ने मरीन ड्राइव स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर पर अवैध कब्जे को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि 2014 में उनकी अनुशंसा पर जिला योजना से बना यह सेंटर अब दबंगों के कब्जे में है। सेंटर में रात गुजारने वालों से पैसे वसूले जाते हैं और बाहर तीन दुकानें भी बनी हैं, जो बंद हैं। पास में कोयला कारोबारी भी अतिक्रमण किए हुए हैं।

इसके अलावा, श्री राय ने बताया कि कदमा शास्त्री नगर में विश्वकर्मा समाज के सामुदायिक भवन और उसके पास बने रैन बसेरा पर भी कालू नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है, जिसका संबंध कांग्रेस से बताया गया। उन्होंने उप नगर आयुक्त, जेएनएसी से तत्काल कब्जा हटाने और सामुदायिक भवन को समाज के उपयोग में लाने का निर्देश देने की मांग की है।

Related Posts