बाबू जगजीवन राम को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसियों ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने आजादी की लड़ाई के दौरान ही शोषितों और वंचितों की आवाज को बुलंद करने का बीड़ा उठाया था। अपने जीवन में शोषण के खिलाफ बगावत कर उन्होंने सामाजिक परिवर्तन का झंडा उठाया और दलित-पिछड़ों को सम्मान दिलाने के मिशन का नेतृत्व किया। उनके योगदान को संसद के जन प्रतिनिधि, उप प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और विचारक के रूप में कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश को सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों की ताकत का एहसास कराया।
कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए हम यह संकल्प लेते हैं कि बाबू जगजीवन राम के दिखाए गए सामाजिक न्याय के मार्ग पर आगे भी चलते रहेंगे।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, महासचिव लियोनार्ड बोदरा, प्रवक्ता त्रिशानु राय, शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरसेन टोपनो, महीप कुदादा, नंद गोपाल दास, नगर उपाध्यक्ष सुभाष राम तुरी, महासचिव विजय सिंह, कार्यालय सचिव सुशील दास, आलोक मजुमदार, रवि देवगम और अनिल दास उपस्थित थे।