Crime

हनुमान मंदिर मोटरसाइकिल छिनतई कांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर, बड़ाबांकी के पास 12 जून को हुई मोटरसाइकिल छिनतई की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में बेको निवासी सहन हेम्ब्रम की बाइक को चार अज्ञात अपराधियों ने खुद को रिकवरी एजेंट बताकर जबरन छीन लिया था।

पुलिस ने गहन छानबीन और त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सीतारामडेरा निवासी मुकेश दत्ता और शशि गोराई तथा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पवन कुमार और विशाल कुमार सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में चारों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो अन्य मोटरसाइकिलें – हिरो ग्लैमर (JH-05-DS-0794) और (JH-05-BN-1342), तीन मोबाइल फोन और लूटी गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (JH-05-DJ-2284) भी बरामद की। पुलिस के अनुसार चारों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह उनका पहला संगठित अपराध हो सकता है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के नेतृत्व में आनंद कुमार, हवलदार नवीन पंडित, आरक्षी विनोद महतो और विकास कुमार शामिल थे। टीम की तत्परता और समन्वय के चलते इतने कम समय में अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की गई संपत्ति की बरामदगी संभव हो सकी।

पटमदा डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने रविवार को बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन अपराधियों का किसी बड़े गिरोह से कोई संबंध तो नहीं है।

Related Posts